Tuesday, February 5, 2019

जश्न और जीत की नई गर्जना - हाऊज् द जोश? …..हाई सर!!!

(***ये फिल्म समीक्षा दिल्ली से प्रकाशित मासिक पत्रिका "हिन्दुस्तान ओपिनियन" के जनवरी-फरवरी 2019 के अंक में प्रकाशित हुई, इसलिये प्रकाशन होने तक इसे ब्लॉग पर डालना संभव नहीं हो सका।)

सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के का एक कथन था फिल्में निश्चित ही मनोरंजन का सशक्त माध्यम हैं। लेकिन इनका सार्थक प्रयोग ज्ञानवर्धन और जागरुकता के लिये भी किया जा सकता है। सीमा पर अपने साहस का परिचय देते हमारे वीर जवानों की कर्तव्यनिष्ठा एवं शौर्य के बारे में सुनना और उसके जीवंत रूपांतरण को रुपहले परदे पर देखना एकदम भिन्न अनुभूति का संचार हमारे ज़ेहन में करता है।

उरी- द सर्जिकल स्ट्राईक सिनेमा की हमारे जवानों को दी गई एक ऐसी आदरांजलि का नाम है जिसे दशकों बाद भी एक सशक्त दस्तावेज की तरह प्रस्तुत किया जा सकता है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसने सिनेमाई मानदंडों की पारंपरिक रीत के परे एक ऐसे कथ्य की प्रस्तुति पेश कर सफलता पाई जो अमूमन सिनेमा में विरले ही देखने को मिलती है।

जहां न कोई पारंपरिक प्रेम कहानी है, न कोई आइटम नंबर और न नायिका के बदन से सरकता लिबास... ये सब वे चीज़ें हैं जिन्हें सिनेमाई कामयाबी का मूलतत्व कहा जाता है लेकिन इन सबसे हटकर उरी- द सर्जिकल स्ट्राईकअपने पहले फ्रेम से अंतिम फ्रेम तक सेना का शौर्य, साहस, समर्पण और अनेक कठिनाईयों के बावजूद अपनी कर्तव्यनिष्ठा का निर्वहन करते जवानों की कहानी है।

फिल्म के केन्द्र में सिंतबर 2016 में भारतीय सेना द्वारा उरी में हुई आतंकी वारदात के बाद पाकिस्तान पर की गई जबावी कार्रवाई है लेकिन फिल्म का ट्रीटमेंट कुछ ऐसा है कि फ्रेम दर फ्रेम आप ज़ेहन में देशभक्ति का जज़्बा महसूस करते हुए कई मर्तबा हमारे सैनिकों के लिये तालियां बजाते हैं और उनकी निष्ठा को सलाम करते हैं।

फिल्म के कथानक के जरिये निर्देशक आदित्य धर दर्शकों को पेट्रिऑटिज्म का जबरदस्त डोज़ देते हैं। फ्रेम दर फ्रेम फिल्म चीख चीखकर ये बताती है कि आप पेट्रियोटिक सिनेमा देख रहे हैं। युद्ध पर आधारित फ़िल्में यूं भी भारतीय सिनेमा में कम ही बनी है लेकिन जो चंद फिल्में हमें याद हैं उनमें हम उरी-  द सर्जिकल स्ट्राईक को भी याद रखेंगे। निर्देशक का जबरदस्त ट्रीटमेंट और काफी क्लीशेड स्क्रीनप्ले उरी को क्लास फिल्म बनाने के साथ साथ मास फिल्म भी बनाती है। यही वजह है कि क्रिटिकली और कमर्शियली दोनों पहलुओं पर फिल्म सफल साबित हुई है। बेहद कम बजट की बनी होने के बावजूद करीब 200 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर फिल्म ने यह साबित भी कर दिया है।

फिल्म की अदाकारी की बात की जाये तो विक्की कौशल अपनी कम्पीटेंट एक्टिंग के चलते दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब होते हैं। उनकी अदाकारी देख ये यकीन करना मुश्किल होता है कि ये वही विक्की कौशल हैं जिन्हें हमने मसान फिल्म में एक कम्पेल्ड युवक के रूप में देखा था। कहना गलत नहीं होगा कि उरी के लाउड स्क्रीनप्ले को भी अपनी बढ़िया अदाकारी से विक्की कौशल ने बैलेंस किया है। फिल्म देखने के बाद विहान का किरदार दर्शकों पर अपनी खास छाप छोड़ता भी है। विक्की कौशल के अलावा दूसरे किरदार भी अपनी- अपनी भूमिकाओं में काफी सजे हैं। परेश रावल, मोहित रैना, स्वरूप सम्पत, यामी गौतम और कीर्ति कुलहरि आदि सभी ने अपने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।

फिल्म की जबरदस्त एक्शन कोरियोग्राफी, जोश भर देने वाले संवाद, वॉर सीन्स का पिक्चराईजेशन और कॉस्ट्युम फिल्म के घटनाक्रम को यकीन करने वाला बनाते हैं। कुछ लोगों को पैट्रियॉटिज्म को ओवरडोज फिल्म में दिख सकता है लेकिन यही ओवरडोज एक बड़े मास के लिये फिल्म की यूएसपी भी है। चुंकि ये फिल्म बहुत पुराने घटनाक्रम को पेश करने के बजाय हाल ही में हुई वारदात पर आधारित है लिहाजा दर्शक खुद को फिल्म से बेहतर ढंग से जोड़ पाते हैं।

अपने मिशन पर जाने से पहले विक्की कौशल जब जवानों में ऊर्जा का संचार करते हुए सवाल करते हैं हाउज् द जोश... तो सिनेमाघर में बैठा दर्शक भी उसी ऊर्जा को महसूस करते हुए जबाव देता है हाई सर। ये नारा उरी फिल्म का ही सुर नहीं रह गया है बल्कि नये भारत के युवा की भी गर्जना बन गई है और इसे कई अवसरों पर इन दिनों सुना जा सकता है।

बहरहाल, सिनेमा के ट्रेंड बन चुके मसाला मनोरंजन से इतर इन दिनों लीक से हटकर बनने वाली ये कुछेक फ़िल्में भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठा में जबरदस्त इजाफा करने वाली साबित हुई हैं। बीते वर्ष रिलीज़ हुई फिल्म राज़ी के बाद हाल ही में प्रदर्शित उरी- द सर्जिकल स्ट्राईकसिनेमा में राष्ट्रवाद का बेहतरीन शंखनाद है।

10 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 15/04/2019 की बुलेटिन, " १०० वीं जयंती पर भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह जी को ब्लॉग बुलेटिन का सलाम “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. satta king, satta result, satta king up, sattaking , gali result, satta result up, black satta, satta king 786, satta gali, satta king gali, desawar result.

    ReplyDelete
  3. Thank you for giving a very good example of writing, I will often come to your website to learn how to write like the one on your website. Daily Satta King Result of January 2021 And Leak Numbers for Gali, Desawar, Ghaziabad and Faridabad With Complete Satta King 2020 Chart And Satta King 2020 Chart From Satta King Fast, Satta King, Satta King Desawar 2020, Satta King Desawar 2020.

    ReplyDelete
  4. wonderful article. Very interesting to read this article.I would like to thank you for the efforts you had made for writing this awesome article. This article resolved all my queries. If also daily check Satta king Results. And Satta King Gali, Deshawar, Faridabad, Ghaziabad and other sattaking Result.

    ReplyDelete
  5. SattaKing Very interesting blog. A lot of blogs I see these days don't really provide anything that I'm interested in, but I'm most definitely interested in this one. Please Visit Once Satta King Online Game Result on Our Website.
    The fun part of this game is the planning stage, in which you need to think of the best strategies to attack your opponents from different angles. Satta King

    Its Very Profitable for us Please Share this kind of Article.
    Please Visit Once Satta King Online Game Result on Our Website. We just increasing our visibility on Internet.

    ReplyDelete
  6. Get a Chance to Win Satta King Game then Visit:
    What Is Satta King Secrets To Win? - What Every Champ Needs To Know!
    The sattaking is an online game based on Thai Boxing. This is a Satta game that has the player controlling a specific character and trying to knock out other fighters. Unlike Black Satta King, you don't have any weapons or gears to use on matka Result. But you do have the Disawar which determines the results of each fight. Here's a look at Satta Result tricks to win. It is important to choose the सट्टा मटका रिजल्ट with the best odds. There are many online casinos in Satta King Online that claim to have the best roulette games, so you can't simply choose the one with the lowest odds and Satta King up hope to win a lot of money from it. You must consider Satta Game of your options before choosing any Satta Satta and its roulette game results.

    ReplyDelete
  7. wow really good informision satta king
    got lot to learn. Desawar Result looking forward for more informative posts from you.सट्टा किंग recently searching for the relative informision got this Gali Result check it out.satta king
    I want you to thank for your time of this wonderful read!!!
    we share all satta king, Gali Result, Desawar Result Results. satta king I definately enjoy every little bit of it and satta king I have you bookmarked to check out new stuff of your blog a must read blog It's a round of digits and karma, so play for entertainment only! satta king
    nice Post want To Discuss More On this topic Contact ME on satta king This Site. check this site also desawar Result

    ReplyDelete
  8. Satta is a game that originated in India. It is based on a Hindu religious ritual and is known as Satta, which is also known as Vishnu in Hinduism Satta King. The game involves picking one number from a list of ten. All the other numbers are considered "off the list," meaning that they do not fit into any particular pattern or series. Each player has an equal chance of winning if they get the right choice sattaking.
    In the game, the player who gets the highest number wins. The highest scorer wins the game, but the prize is not always the winner Satta. To be able to win the game, you have to see the SATTA KING number on the "King Record Chart," which is a public list of the results. However, the SATTA KING number is a unique number that can only be guessed once, so you'll have to play a few times to figure out the exact result Satta Result.
    After you have the SATTA KING number, you need to make a guess. You can do this online or offline. Using the internet will give you access to countless sites and apps where you can play Satta Bajar. These sites are legal online gambling and have wonderful features that will keep you entertained. Once you're confident that you've chosen the right number, you can move on to the next level.
    The SATTA KING number is not a difficult number to guess. Just remember that the number is a unique number, and you can't be too sure about it Satta live! Many players play satta matka according to the rules of their gambling company. It's important to stay connected to the official website because the results are displayed every hour. And even if you don't win, you can still gamble Satta online results.

    ReplyDelete

इस ब्लॉग पे पड़ी हुई किसी सामग्री ने आपके जज़्बातों या विचारों के सुकून में कुछ ख़लल डाली हो या उन्हें अनावश्यक मचलने पर मजबूर किया हो तो मुझे उससे वाकिफ़ ज़रूर करायें...मुझसे सहमत या असहमत होने का आपको पूरा हक़ है.....आपकी प्रतिक्रियाएं मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह हैं-